हुगली. उत्तरपाड़ा नगरपालिका के नौ नंबर वार्ड अंतर्गत भद्रकाली स्कूल लेन में दिनदहाड़े कई पेड़ काटे जाने का मामला सामने आया है. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने वन विभाग से शिकायत की, जिसके बाद विभाग ने तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी है. स्थानीय निवासियों के अनुसार, सुबह से ही एक निजी जमीन पर पेड़ों को काटा जा रहा था. लोगों का कहना है कि इससे पहले भी पूजा के समय इसी वार्ड में पेड़ काटने की कोशिश की गयी थी, लेकिन वन विभाग के हस्तक्षेप से उस समय मामला रुक गया था. वन विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि अगर कहीं पेड़ काटे जा रहे हों, तो लोगों को तुरंत स्थानीय थाना और वन विभाग को सूचित करना चाहिए ताकि समय पर कार्रवाई हो सके. इस संबंध में वार्ड की पार्षद मिताली बेज ने बताया कि उनके पास इस मामले की कोई आधिकारिक शिकायत नहीं पहुंची है. हालांकि, उन्होंने कहा कि मामले की जांच करायी जायेगी और यदि पेड़ काटे जाने की बात सही पायी गयी, तो आवश्यक कदम उठाये जायेंगे. वहीं, ज़मीन के मालिक ने आरोपों से इनकार किया है.
उनका कहना है कि उन्होंने कोई पेड़ नहीं काटा बल्कि केवल डालियां छंटवायीं, ताकि रास्ते पर काम के दौरान लोगों को असुविधा न हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

