संवाददाता, कोलकाता
सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने के आरोप में गिरफ्तार वजाहत खान को मंगलवार को अलीपुर की एसीजेएम अदालत ने 16 जून तक पुलिस हिरासत (पीसी) में भेज दिया है. इस मामले में हरियाणा पुलिस ने आरोपी को अपनी हिरासत में लेने के लिए आवेदन दिया है, जिस पर अभी सुनवाई होनी बाकी है. असम पुलिस की टीम भी अदालत में मौजूद थी, हालांकि उन्होंने कोई अर्जी नहीं दी.
गोल्फग्रीन थाने की पुलिस ने सोमवार शाम को लालबाजार के एआरएस की टीम के साथ मिलकर वजाहत खान को अम्हर्स्ट स्ट्रीट इलाके में एक फ्लैट से गिरफ्तार किया था. अदालत में सुनवाई के दौरान वजाहत के वकील दिव्येंदु भट्टाचार्य ने जमानत की अर्जी देते हुए कहा कि उनके मुवक्किल को काफी समय पहले के एक पोस्ट को लेकर गिरफ्तार किया गया है. हालांकि, सरकारी वकील ने जमानत का पुरजोर विरोध किया. उन्होंने अदालत को बताया कि आरोपी ने ””एक्स”” हैंडल पर आपत्तिजनक टिप्पणी पोस्ट की थी. उन्होंने कहा कि कुछ पोस्ट मिल गये हैं, लेकिन कुछ कमेंट डिलीट कर दिये गये हैं, जिन्हें रिकवर करने की जरूरत है. साथ ही, मैसेज लिंक को भी रिकवर करना आवश्यक है. उन्होंने बताया कि दो मोबाइल फोन जब्त किये गये हैं और आपत्तिजनक सामग्री की गहन जांच होनी चाहिए. सरकारी वकील ने यह भी बताया कि असम और हरियाणा की पुलिस शिकायत की कॉपी के साथ अदालत परिसर में मौजूद थी. दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद अदालत ने वजाहत खान को 16 जून तक पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है