कोलकाता/नयी दिल्ली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को पश्चिम बंगाल के भाजपा सांसदों से राज्य में तृणमूल कांग्रेस के नेतृत्व वाली सरकार का प्रभावी ढंग से मुकाबला करने और अगले साल होनेवाले विधानसभा चुनाव जीतने की दिशा में काम करने को कहा. पश्चिम बंगाल के भाजपा सांसदों ने नयी दिल्ली में प्रधानमंत्री से मुलाकात की. उनके साथ मालदा उत्तर से लोकसभा सदस्य खगेन मुर्मू भी थे, जिन पर अक्तूबर में भीड़ ने हमला किया था. पीएम मोदी ने मुर्मू का हालचाल पूछा और राज्य के भाजपा सदस्यों से कहा कि वे राज्य में लोकतंत्र बचाने के लिए पश्चिम बंगाल सरकार का मुकाबला करें.
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने बैठक के बाद संवाददाताओं को बताया: प्रधानमंत्री ने हमसे कहा कि लोकतंत्र बचाने के लिए पश्चिम बंगाल सरकार से लड़ते रहें. हम इस सरकार को हटा देंगे. प्रधानमंत्री ने हमसे कहा कि हमें ये चुनाव जीतना है और हम चुनाव जीतेंगे. दार्जिलिंग के सांसद राजू बिष्ट ने कहा कि प्रधानमंत्री ने पश्चिम बंगाल में भाजपा कार्यकर्ताओं के समर्पण और अथक प्रयासों की प्रशंसा की तथा जनसंपर्क में उनकी भूमिका और जरूरत के समय राज्य के लोगों के साथ खड़े रहने पर जोर डाला. श्री बिष्ट ने कहा: उन्होंने हमें नये जोश के साथ सकारात्मक कार्य जारी रखने और राज्यभर में प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचने की दिशा में और कदम उठाने के लिए प्रोत्साहित किया है.
बिहार में भाजपा-जद(यू) गठबंधन की भारी जीत के बाद भाजपा अगले साल पश्चिम बंगाल में होनेवाले चुनावों की तैयारी में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

