कोलकाता. चिंगड़ीघाटा में मेट्रो के बचे हुए हिस्से में निर्माण कार्य फिर से शुरू करने का मामला फिर से संकट में आ गया है. यह काम शुक्रवार से शुरू होना था, हालांकि, इस बात को लेकर कई आशंकाएं हैं कि यह काम पूरा होगा भी या नहीं. कोलकाता ट्रैफिक पुलिस ने बताया है कि दिल्ली बम धमाकों के बाद की स्थिति को देखते हुए, ईडेन गार्डेन्स में भारत-दक्षिण अफ्रीका मैच के लिए सुरक्षा काफ़ी बढ़ा दी गई है. रविवार को शहर भर में मैराथन दौड़ होनी है और रविवार को सेकेंड हुगली ब्रिज भी बंद रहेगा.
नतीजतन, चिंगड़ीघाटा जैसे महत्वपूर्ण चौराहों पर यातायात रोकना मुश्किल होगा. इसके अलावा, आरवीएनएल को कार्य क्षेत्र में एक नई सड़क बनानी है, उसका भी आखिरी समय का काम बाकी है. उन्हें लग रहा है कि यातायात बाधित करने के पहले उस अधूरे काम को पूरा करना ज़रूरी है. बताया जा रहा है कि ऑरेंज लाइन का काम तब तक पूरा नहीं होगा जब तक चिंगड़ीघाटा इलाके में 366 मीटर नहीं जुड़ जाते, इसके पहले मामला हाईकोर्ट तक पहुंचा था. अंतत: कोर्ट के आदेश पर सभी पक्षों ने 9 सितंबर को एक बैठक की. वहां यह निर्णय लिया गया कि आरवीएनएल नवंबर के दूसरे और तीसरे हफ़्ते में शुक्रवार से रविवार रात तक, जब त्योहारों का मौसम खत्म हो जाएगा, ट्रैफिक ब्लॉक के साथ काम पूरा करेगा. कलकत्ता हाईकोर्ट ने इस फैसले को मंजूरी दे दी. फिर भी, इस हफ़्ते के शुक्रवार से काम शुरू होने की संभावना कम है. अभी यह स्पष्ट नहीं है कि मेट्रो अधिकारी क्या फैसला लेंगे. वे राज्य प्रशासन द्वारा दी गई नई तारीख़ को स्वीकार करते हैं या कोर्ट का ध्यान इस मामले की ओर आकर्षित करते हैं, फ़िलहाल सबकी नज़र इसी पर है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

