इच्छामती नदी किनारे झोरपाड़ा सीमा चौकी पर कार्रवाई 500 रुपये के 616 जाली नोट मिले कोलकाता. भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात बीएसएफ दक्षिण बंगाल सीमांत की 194वीं वाहिनी के जवानों ने जाली भारतीय मुद्रा की एक बड़ी तस्करी कोशिश को विफल कर दिया. कार्रवाई में 500 रुपये के 616 नकली नोट बरामद किये गये, जिनकी कुल कीमत 3.08 लाख रुपये है. यह मामला शनिवार का है. सीमा चौकी झोरपाड़ा के जवान नियमित गश्त पर थे, तभी इच्छामती नदी के पास अंतरराष्ट्रीय सीमा के निकट संदिग्ध गतिविधि देखी गयी. जवानों ने देखा कि दो तस्कर बांग्लादेश की ओर से आ रहे थे और भारत की तरफ झाड़ियों में छिपे एक सहयोगी को कुछ सौंपने की कोशिश कर रहे थे. संदेह होने पर जवान तुरंत सक्रिय हुए और अपने साथियों को अलर्ट करते हुए मौके की ओर बढ़े. जैसे ही तस्करों ने बीएसएफ को करीब आते देखा, वे घने जंगल और इच्छामती नदी की आड़ लेकर बांग्लादेश की दिशा में भाग निकले. इसके बाद जवानों ने पूरे इलाके में सघन तलाशी अभियान चलाया. तलाशी के दौरान एक संदिग्ध पैकेट मिला. पैकेट खोलने पर उसमें बड़ी मात्रा में जाली भारतीय मुद्रा बरामद हुई. प्रारंभिक जांच में सभी नोट नकली पाये गये. बरामद फेक करेंसी को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए संबंधित एजेंसी के सुपुर्द कर दिया गया है. बीएसएफ दक्षिण बंगाल सीमांत के जनसंपर्क अधिकारी ने कहा कि फेक करेंसी का नेटवर्क देश की अर्थव्यवस्था के लिए गंभीर चुनौती बना हुआ है और मौजूदा परिस्थितियों में ऐसी कोशिशें बढ़ी हैं. उन्होंने कहा कि बीएसएफ सीमा पर होने वाली हर तरह की अवैध गतिविधि को रोकने के लिए प्रतिबद्ध है और तस्करी के किसी भी प्रयास को सफल नहीं होने दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

