15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मतुआ समुदाय की नागरिकता बचाने के लिए कदम उठाये केंद्र : अधीर

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और कार्यसमिति के सदस्य अधीर रंजन चौधरी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर पश्चिम बंगाल के मतुआ समुदाय की नागरिकता बचाने की गुहार लगायी है. उन्होंने मांग की है कि समुदाय को कड़े दस्तावेजों की शर्त से छूट दी जाये और उनकी नागरिकता को तुरंत मान्यता दी जाये.

कोलकाता.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और कार्यसमिति के सदस्य अधीर रंजन चौधरी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर पश्चिम बंगाल के मतुआ समुदाय की नागरिकता बचाने की गुहार लगायी है. उन्होंने मांग की है कि समुदाय को कड़े दस्तावेजों की शर्त से छूट दी जाये और उनकी नागरिकता को तुरंत मान्यता दी जाये.

गौरतलब है कि अधीर चौधरी ने हाल ही में ठाकुरनगर का दौरा किया था और वहां अनशन पर बैठे मतुआ समुदाय के लोगों से मुलाकात की थी. समुदाय के लोग पिछले कई दिनों से अनशन पर हैं. श्री चौधरी ने उन्हें भरोसा दिलाया कि उनकी लड़ाई में कांग्रेस पूरी ताकत से साथ खड़ी है. पत्र में उन्होंने लिखा कि मतुआ समुदाय दशकों पहले पूर्वी पाकिस्तान से धार्मिक उत्पीड़न के कारण भारत आया था. ये लोग आज देश का हिस्सा हैं और सालों से वोट डालते आये हैं, लेकिन अब नागरिकता साबित करने के लिए 25 साल पुराने दस्तावेज मांगे जा रहे हैं, जो इनके लिए नामुमकिन है.

सीएए कानून का जिक्र करते हुए अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि सरकार ने धार्मिक उत्पीड़न के शिकार लोगों के लिए अंतिम तारीख 2014 से बढ़ा कर 2024 कर दी है. ठीक उसी तरह मतुआ समुदाय के लिए भी मानवीय रुख अपनाया जाये.

उन्होंने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले अध्यादेश लाने की मांग की, ताकि समुदाय की नागरिकता सुरक्षित हो और विधानसभा व लोकसभा चुनावों में उनका वोटिंग का हक बरकरार रहे. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर ऐसा नहीं हुआ, तो हजारों लोग अपने वोटिंग अधिकार से वंचित हो जायेंगे. यह समुदाय सालों से राज्य और केंद्र में अपने प्रतिनिधि चुनता आया है. अब इनका हक छिनना अन्याय होगा.

कांग्रेस नेता ने साफ कहा कि मतुआ समुदाय की सम्मान, सुरक्षा और पूर्ण नागरिकता की लड़ाई में वह अंत तक साथ रहेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel