कोलकाता. प्रवर्तन निदेशालय (इडी) के कोलकाता जोनल कार्यालय की तरफ से मेसर्स कॉनकास्ट स्टील एंड पावर लिमिटेड और अन्य के खिलाफ दर्ज किये गये पीएमएलए, 2002 के प्रावधानों के तहत मामले पर कार्रवाई करते हुए कॉनकास्ट समूह के सीएमडी संजय कुमार सुरेका और अन्य के नाम पर पश्चिम बंगाल, ओडिशा और झारखंड स्थित आवासीय और वाणिज्यिक संपत्ति के रूप में कुल 296.28 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति को कुर्क किया गया है.
मामले में इडी ने पहले निदेशक से की थी पूछताछ
इडी सूत्रों की तरफ से इसकी जानकारी दी गयी है. प्रवर्तन निदेशालय के सूत्रों का कहना है कि इसके पहले उक्त निदेशक से इस मामले में पूछताछ की गयी थी. इसके बाद इन संपत्तियों को कुर्क करने का फैसला लिया गया. प्रवर्त्तन निदेशालय की इस कार्रवाई को अहम बताया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

