10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पश्चिम बंगाल में काम नहीं करती सांप्रदायिक राजनीति

उत्तर 24 परगना के बादुरिया में विधाननगर नगर निगम के चेयरमैन सब्यसाची दत्त ने राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी पर कटाक्ष किया.

शुभेंदु पर सब्यसाची ने किया कटाक्षप्रतिनिधि,बशीरहाटउत्तर 24 परगना के बादुरिया में विधाननगर नगर निगम के चेयरमैन सब्यसाची दत्त ने राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी पर कटाक्ष किया. एक इफ्तार पार्टी में शामिल हुए श्री दत्त ने पत्रकारों के सवालों के जवाब में कहा कि शुभेंदु अधिकारी को भारतीय संविधान की जानकारी नहीं है. उन्होंने कहा : वह (शुभेंदु) बहुत बड़े हिंदू बन गये हैं, मैं भी हिंदू परिवार का बेटा हूं. बंगाल में सांप्रदायिक राजनीति काम नहीं करती. 2026 में जनता भाजपा का पूरी तरह से सफाया कर देगी. उन्होंने कहा कि यह बंगाल की संस्कृति है, जहां हिंदू-मुस्लिम सब भाई-भाई हैं. यहां हम एकदूसरे के साथ सद्भाव से रहते हैं. आज हिंदू और मुस्लिम, दोनों समुदाय के लोग इफ्तार पार्टी में शामिल होकर प्रेम का संदेश दे रहे हैं. यही बंगाल की संस्कृति है.

शुभेंदु के साथ धक्का-मुक्की के विरुद्ध भाजपा का प्रदर्शन

हावड़ा. बेलगछिया सेंट्रल डंपिंग ग्राउंड में सोमवार को नेता प्रतिपक्ष नेता शुभेंदु अधिकारी के साथ धक्का-मुक्की किये जाने के विरोध में मंगलवार को शहर के विभिन्न जगहों पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने थाने का घेराव किया. उत्तर हावड़ा में भाजपा कार्यकर्ताओं ने गोलाबाड़ी थाने के सामने और बाली भाजपा की ओर से लिलुआ थाने के सामने प्रदर्शन किया गया. वहीं, भाजपा कार्यकर्ताओं ने जगाछा थाने के सामने भी विरोध प्रदर्शन किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel