हावड़ा. मध्य हावड़ा के हावड़ा मैदान में आयोजित माकपा की सारा भारत गणतांत्रिक महिला समिति की दो दिवसीय 29 वां हावड़ा जिला सम्मेलन में पहुंचीं माकपा की वरिष्ठ नेता वृंदा करात ने बिहार चुनाव में चुनाव आयोग की भूमिका पर सवाल उठाते हुए कहा कि आयोग ने अपना काम निष्पक्ष तरीके से नहीं किया है. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ने लोकतंत्र के नियमों का पूरी तरह से उल्लंघन किया है. चुनाव की तारीख घोषणा होने के बाद बिहार सरकार ने रुपये बांटे. इसकी शिकायत आयोग से की गयी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. उन्होंने कहा कि बिहार चुनाव का असर आने वाले बंगाल चुनाव पर नहीं होगा. दोनों राज्यों की राजनीतिक स्थिति अलग है. इस राज्य के लोग जाति और धर्म के आधार पर राजनीति में विश्वास नहीं करते हैं. नतीजतन, बिहार चुनाव के नतीजों का बंगाल विधानसभा चुनाव पर कोई असर नहीं पड़ेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

