21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ईस्ट-वेस्ट में वाणिज्यिक सेवाएं शुरू

महानगरवासियों के लिए शुक्रवार का दिन ऐतिहासिक रहा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हावड़ा में एक सबवे के साथ-साथ शहर की तीन नयी मेट्रो परियोजनाओं का उद्घाटन किया और इन नये खंडों पर सेवाओं को हरी झंडी दिखायी.

25 अगस्त से नोआपाड़ा से जय हिंद विमान बंदर खंड और बेलेघाटा-हेमंत मुखोपाध्याय सेक्शन में वाणिज्यिक सेवा होगी शुरू

संवाददाता, कोलकाता

महानगरवासियों के लिए शुक्रवार का दिन ऐतिहासिक रहा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हावड़ा में एक सबवे के साथ-साथ शहर की तीन नयी मेट्रो परियोजनाओं का उद्घाटन किया और इन नये खंडों पर सेवाओं को हरी झंडी दिखायी. अब से येलो लाइन के नोवापाड़ा-जय हिंद विमानबंदर खंड, ग्रीन लाइन के हावड़ा मैदान-सॉल्टलेक सेक्टर-5 खंड और ऑरेंज लाइन के कवि सुभाष-बेलेघाटा खंड पर मेट्रो चलेगी.

ग्रीन लाइन :

हावड़ा मैदान-सॉल्टलेक सेक्टर-5 : शुक्रवार से इस रूट पर वाणिज्यिक सेवा शुरू हो चुकी है. सोमवार से शनिवार तक प्रतिदिन 186 सेवाएं उपलब्ध होंगी (93 अप और 93 डाउन). दोनों दिशाओं में मेट्रो हर 8 मिनट पर मिलेगी.

पहली मेट्रो : हावड़ा मैदान से : सुबह 6:30 बजे, सॉल्टलेक सेक्टर-5 से : सुबह 6:32 बजे

अंतिम मेट्रो : हावड़ा मैदान से : रात 9:45 बजे, सॉल्टलेक सेक्टर-5 से : रात 9:47 बजे, रविवार को कुल 104 सेवाएं (52 अप और 52 डाउन) मिलेंगी. इस दिन मेट्रो हर 15 मिनट पर उपलब्ध रहेगी.

ऑरेंज लाइन : कवि सुभाष-बेलेघाटा

इस खंड पर 25 अगस्त से वाणिज्यिक सेवा शुरू होगी. सोमवार से शुक्रवार तक प्रतिदिन 60 सेवाएं मिलेंगी. हर 25 मिनट पर मेट्रो उपलब्ध होगी. शनिवार और रविवार को सेवा बंद रहेगी.

पहली सेवा : सुबह 8:00 बजे दोनों ओर से, अंतिम सेवा : रात 8:05 बजे दोनों ओर से.

येलो लाइन :

नोवापाड़ा-जय हिंद विमानबंदर. यह सेवा भी 25 अगस्त से शुरू होगी. सोमवार से शुक्रवार तक प्रतिदिन 120 सेवाएं उपलब्ध होंगी. दोनों दिशाओं में मेट्रो हर 10-15 मिनट पर चलेगी. शनिवार और रविवार को सेवा बंद रहेगी.

पहली सेवा : सुबह 7:58 बजे दोनों ओर से, अंतिम सेवा : रात 8:00 बजे दोनों ओर से.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel