कोलकाता. राज्य के शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु द्वारा विधानसभा के विशेष सत्र में भारतीय सेना को लेकर की गयी टिप्पणी अब सियासी विवाद का रूप ले चुकी है. विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी दमदम विधानसभा क्षेत्र, जो ब्रात्य बसु का निर्वाचन क्षेत्र है, में एक विशाल जुलूस और विरोध सभा करने की तैयारी में हैं. भाजपा संसदीय दल के सूत्रों के अनुसार, अधिकारी चाहते हैं कि यह मुद्दा सीधे दमदम के मतदाताओं तक पहुंचे. भाजपा का कहना है कि सेना पर की गयी टिप्पणी असंवेदनशील और अपमानजनक है. पार्टी चाहती है कि लोग इस बयान को गंभीरता से लें और आने वाले विधानसभा चुनावों में सही निर्णय करें. सूत्रों ने बताया कि यह सभा अगले कुछ दिनों में आयोजित की जायेगी. इसके लिए शुभेंदु अधिकारी भाजपा विधायकों के साथ बैठक भी करने वाले हैं. इसी महीने से बंगाल में शरदोत्सव (दुर्गा पूजा) का माहौल जोर पकड़ने वाला है. ऐसे में शुभेंदु अधिकारी इस विवादित बयान के मुद्दे को त्योहार से पहले ही मतदाताओं तक ले जाना चाहते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

