कोलकाता. राज्य के कई जिलों में अगले तीन से पांच दिनों तक कड़ाके की ठंड की स्थिति बने रहने की आशंका है. इस दौरान अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे रहेगा. मौसम विज्ञान विभाग (आइएमडी) ने बुधवार को यह जानकारी दी. आइएमडी के बुलेटिन के अनुसार सुबह और दोपहर के समय हल्का से मध्यम कोहरा छा सकता है. पहाड़ी इलाकों में बुधवार को दार्जिलिंग सबसे ठंडा रहा. यहां न्यूनतम तापमान 3.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, मैदानी इलाकों में सबसे ठंडा स्थान बीरभूम जिले का श्रीनिकेतन रहा, यहां न्यूनतम तापमान 6.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसी के साथ राजधानी कोलकाता में न्यूनतम तापमान 10.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से लगभग तीन डिग्री कम है. आइएमडी के अनुसार मंगलवार को महानगर में जनवरी का अब तक का सबसे ठंडा दिन दर्ज किया गया था. इस दिन न्यूनतम तापमान 10.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था.
मंगलवार को शहर का अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से लगभग सात डिग्री कम था. राज्य के कई जिलों में बुधवार को न्यूनतम तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गयी. इनमें सिउड़ी (7.2 डिग्री सेल्सियस), जलपाईगुड़ी (7.5 डिग्री), कल्याणी (आठ डिग्री), बागडोगरा (8.2 डिग्री), बांकुड़ा (8.3 डिग्री) और आसनसोल (8.3 डिग्री) में तापमान मुख्य रूप से कम रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

