23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पूरी सरकार दीघा लेकर चली आयीं सीएम कोलकाता की दर्दनाक घटना की चिंता नहीं

गौरतलब है कि बुधवार को दीघा में जगन्नाथ मंदिर का उद्घाटन किया गया

कोलकाता. पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि पूरी सरकार को दीघा लेकर चली आयीं और कोलकाता में हुए दर्दनाक हादसे को लेकर कोई चिंता ही नहीं है. गौरतलब है कि बुधवार को दीघा में जगन्नाथ मंदिर का उद्घाटन किया गया और इसी दिन जिले के कांथी में हिंदू महासभा की ओर से धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी भी शामिल हुए. इस मौके पर संवाददाताओं से बातचीत में श्री अधिकारी ने कहा कि कोलकाता के मछुआ में हुए भयावह अग्निकांड की घटना में कितने लोगों की मौत हुई है, इसका कोई सही आंकड़ा नहीं है. श्री अधिकारी ने दावा किया कि अग्निकांड में मरने वालों की संख्या 25 से अधिक हो सकती है. उन्होंने कहा कि उस होटल में बाहर राज्यों के लोग ठहरे हुए थे, लेकिन राज्य सरकार ने कोई हेल्पलाइन नंबर तक जारी नहीं की. मुख्यमंत्री को दीघा में जगन्नाथ धाम के नाम पर सांस्कृतिक केंद्र में अपने सेवकों के साथ मौज-मस्ती कर रही हैं. उन्होंने आगे कहा, ””उन्होंने दीघा के जगन्नाथ धाम में जगन्नाथ की मूर्ति स्थापित की है और चप्पल पहनकर घूम रही हैं. ये पाप है. इसके साथ ही शुभेंदु अधिकारी ने दीघा के जगन्नाथ धाम को इस्कॉन को सौंपे जाने पर सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि धार्मिक नियमों का पालन न करते हुए सनातनी हिंदू संस्था को सौंपने के बजाय दूसरी संस्था को जिम्मेदारी सौंपी गयी है, जो गलत है. उल्लेखनीय है कि बुधवार को कांथी में महासनातनी धर्म सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस मौके पर विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी, कार्तिक महाराज और पुरी धाम प्रधान भवानी प्रसाद देइतापति वहां मौजूद रहे. पुरी मंदिर के प्रमुख ने कहा, “आज एक पवित्र दिन है. यह दिन पुरी में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा का स्थापना दिवस है. आज हम सभी विजय पताका फहराने के लिए एक साथ आए हैं. इस मौके पर शुभेंदु अधिकारी ने भी अपने विचार रखे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel