डर से तृणमूल के लोग कर रहे ऐसी हरकत : शुभेंदु बारासात. उत्तर 24 परगना जिले के बारासात में भाजपा की ओर से नारी सुरक्षा यात्रा बुधवार की शाम निकाली गयी. विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी इसका नेतृत्व कर रहे थे. यह रैली बारासात के चापाडाली चौराहे से शुरू हो कर जब आइएनटीटीयूसी पार्टी कार्यालय के सामने पहुंची तो अराजक स्थिति पैदा हो गयी. पार्टी कार्यालय से पानी की बोतल फेंके जाने का आरोप लगा. इसके बाद भाजपा और तृणमूल कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गयी. जूते भी फेंके गये. इसे लेकर इलाके में तनाव फैल गया. बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को स्थिति नियंत्रित करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. घटना को लेकर तृणमूल और भाजपा ने एक-दूसरे पर आरोप लगाये. शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि भाजपा की बढ़ती ताकत को देख तृणमूल डर गयी है. इसलिए वे लोग इस तरह की हरकत पर उतर आये हैं. इस बार भाजपा की जीत पक्की है. तृणमूल ने दावा किया कि भाजपा के जुलूस के दौरान कुछ लोग आइएनटीटीयूसी कार्यालय के सामने खड़े थे. भाजपा के जुलूस से उन पर हमला किया गया. जिसमें तीन लोग घायल हो गये. वहीं भाजपा ने आरोप लगाया कि उनके कई लोग घायल हुए हैं. पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में करने के बाद कई घायलों को अस्पताल पहुंचाया. अधिकारी ने कहा कि कार्यक्रम को विफल करने के लिए हमले की साजिश रची गयी थी. जनता बंगाल को तृणमूल के हाथों से बचाना चाहती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

