कोलकाता. कैनिंग थाना क्षेत्र के धलीरबाती मोड़ पर शनिवार रात हुए एक सड़क हादसे में सिविक वॉलंटियर ताजउद्दीन लस्कर (35) की मौत हो गयी. वह कैनिंग थाने में सिविक वॉलंटियर के रूप में तैनात थे, शनिवार रात मोटरसाइकिल से धलीरबाती मोड़ से कैनिंग की ओर जा रहे थे, तभी सामने से बेकाबू रफ्तार में आ रही एक दूसरी बाइक ने जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भयानक थी कि लस्कर करीब 100 मीटर तक सड़क पर घिसटते चले गये और दूर जाकर गिर पड़े. टक्कर की आवाज सुनकर स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे और तुरंत घायल सिविक वॉलंटियर को अस्पताल ले गये. स्थानीय निवासी सुदीप राय ने बताया : उनका पैर पूरी तरह टूट चुका था और मुंह से खून निकल रहा था. हमने उन्हें टोटो की मदद से अस्पताल पहुंचाया. तब तक उन्हें होश था, हमसे कुछ बातें भी कीं. लेकिन, अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. खबर मिलते ही कैनिंग महकमा अस्पताल में लस्कर के परिजन और सहकर्मी पहुंच गये. पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और दुर्घटना में शामिल दूसरी बाइक सवार की पहचान के प्रयास जारी हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

