कोलकाता. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सोमवार की शाम सात बजे कालीघाट स्काई वॉक का उद्घाटन करेंगी. मौके पर कोलकाता के मेयर व शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम भी रहेंगे. उद्घाटन समारोह को लेकर कोलकाता नगर निगम द्वारा आमंत्रण पत्र जारी किया गया है. लेकिन आमंत्रण पत्र पर दक्षिण कोलकाता की सांसद व निगम की चेयरपर्सन माला राय का नाम नहीं है. कालीघाट माला राय के संसदीय क्षेत्र में ही आता है. आमंत्रण पत्र पर राज्य के मुख्य सचिव मनोज पंत, राज्य के डीजीपी राजीव कुमार, कोलकाता पुलिस के कमिश्नर मनोज कुमार वर्मा के नाम हैं. माला राय का नाम नहीं होने पर विपक्ष ने तृणमूल की निंदा की. भाजपा पार्षद विजय ओझा ने कहा कि यह तृणमूल के आपसी द्वंद्व को दर्शा रहा है. तृणमूल ने माला राय जैसी वरिष्ठ नेता को अपमानित किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है