13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बंगाल के दो संस्थान राष्ट्रीय जल पुरस्कार से सम्मानित

केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय द्वारा घोषित छठे राष्ट्रीय जल पुरस्कार 2024 में पश्चिम बंगाल के दो संस्थानों को सम्मानित किया गया है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के माध्यम से यह जानकारी साझा करते हुए दोनों संस्थानों को बधाई दी.

कोलकाता.

केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय द्वारा घोषित छठे राष्ट्रीय जल पुरस्कार 2024 में पश्चिम बंगाल के दो संस्थानों को सम्मानित किया गया है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के माध्यम से यह जानकारी साझा करते हुए दोनों संस्थानों को बधाई दी. उन्होंने लिखा, “पश्चिम बंगाल और उसके शहरी प्रबंधन के लिए यह गौरव का क्षण है. नवदिगंत औद्योगिक टाउनशिप प्राधिकरण (एनडीआइटीए–सेक्टर फाइव) ने भारत सरकार के जल शक्ति मंत्रालय द्वारा उत्कृष्ट जल संसाधन संरक्षण और प्रबंधन के लिए प्रदान किये गये छठे राष्ट्रीय जल पुरस्कार 2024 में सर्वश्रेष्ठ शहरी स्थानीय निकाय श्रेणी में तीसरा स्थान (संयुक्त विजेता) प्राप्त किया है. यह सम्मान सतत जल प्रबंधन और शहरी लचीलेपन के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का प्रमाण है. इसे संभव बनाने वाले सभी लोगों और हितधारकों को हार्दिक बधाई.” इसी के साथ, आर्मी पब्लिक स्कूल, कोलकाता ने सर्वश्रेष्ठ स्कूल/कॉलेज श्रेणी में प्रथम स्थान (संयुक्त विजेता) हासिल किया है. इससे पहले जल शक्ति मंत्रालय के सचिव वीएल कांता राव ने मंगलवार को राज्य सरकार को पत्र भेजकर सूचित किया था कि पश्चिम बंगाल के दो संस्थानों को राष्ट्रीय जल पुरस्कार 2024 के लिए चुना गया है.

सूत्रों के अनुसार, कोलकाता के सेक्टर-5 स्थित नवदिगंत औद्योगिक टाउनशिप (एनडीआइटीए) ने हाल के वर्षों में जल संरक्षण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किया है. यहां रेन वाटर हार्वेस्टिंग, वेस्टवाटर रिसाइक्लिंग, स्मार्ट मीटरिंग और झीलों के पुनरुद्धार जैसे कई पहल सफलतापूर्वक लागू की गयी हैं. टाउनशिप में 95 प्रतिशत से अधिक अपशिष्ट जल का पुनर्चक्रण किया जाता है, जिसे औद्योगिक उपयोग और हरित क्षेत्रों की सिंचाई के लिए इस्तेमाल किया जाता है. वहीं, आर्मी पब्लिक स्कूल (कोलकाता) ने जल संरक्षण क्लब, रेन वाटर हार्वेस्टिंग यूनिट, ड्रिप इरिगेशन गार्डन और जल साक्षरता अभियान जैसी पहलों के माध्यम से विद्यार्थियों में जल संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel