हावड़ा. केंद्र सरकार के विभिन्न संस्थानों में नौकरी दिलाने का प्रलोभन देकर लाखों रुपये ठगी करने के मामले में डोमजूर थाने की पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया है. युवक का नाम सौविक पारूई है. युवक के पास से पुलिस ने एक नीली बत्ती लगी कार को जब्त किया है. जानकारी के अनुसार, शनिवार रात को स्थानीय लोगों ने सौविक पारूई को गाड़ी के साथ पकड़ लिया और रुपये वापस करने के लिए कहा. कुछ देर बाद यहां काफी संख्या में अभ्यर्थी पहुंचे. स्थिति तनावपूर्ण हो गयी. मौके पर पुलिस पहुंची और युवक को अपने हिरासत में ले लिया. पीड़ित अभ्यर्थियों ने बताया कि सौविक खुद को केंद्र सरकार का अधिकारी बताता था. वह कार में नीली बत्ती लगाकर घूमता था. कई अभ्यर्थियों से नौकरी दिलाने के बहाने लाखों रुपये लिया है. सोशल मीडिया में वह फर्जी तरीके से अपनी तस्वीर सांसद और मंत्रियों के साथ अपलोड किया है. बहरहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

