काशीपुर थाने की पुलिस ने जांच शुरू कर एक शातिर आरोपी को किया अरेस्ट कोलकाता. काशीपुर थाने की पुलिस ने काशीपुर गन एंड शेल फैक्टरी में नौकरी दिलाने के नाम पर 16 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में ठगी गिरोह के एक मास्टर माइंड को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये आरोपी का नाम मृत्युंजय प्रसाद बताया गया है. वह दक्षिण 24 परगना के बारुईपुर का निवासी बताया गया है. कथित तौर पर, उसने एजेंटों के माध्यम से कई युवकों से संपर्क किया. उसने अपना परिचय केंद्रीय शस्त्र कारखाने के उच्च पदस्थ अधिकारी के रूप में दिया. वह नौकरी पाने के लिए उससे संपर्क करने वालों से कहता था कि उसके पास रक्षा सुरक्षा अधिकारी के रूप में नौकरी देने का अधिकार है. वह इस कोटे के तहत नौकरियों की व्यवस्था करवा सकता है. कुछ बेरोजगारों ने उसके वादों पर विश्वास कर लिया और भुगतान करना शुरू कर दिया. मृत्युंजय प्रसाद ने पैसे लिये और नौकरी चाहने वालों को नियुक्ति पत्र दिये. यहां तक कि उन्हें हथियार फैक्टरी से संबंधित पदों के लिए फर्जी पहचान पत्र भी दिये गये, तभी धोखाधड़ी का खुलासा हुआ. पता चला कि नियुक्ति पत्र और पहचान पत्र फर्जी हैं. इधर, फर्जी नियुक्ति पत्र लेकर गन एंड शैल फैक्टरी में नौकरी ज्वाइन करने गये अभ्यर्थियों को अधिकारियों ने बताया कि उनकी नियुक्ति के संबंध में उन्हें कोई जानकारी नहीं है. इसके बाद काशीपुर थाने की पुलिस को इसकी सूचना दी गयी. दो नौकरी चाहनेवालों ने 16 लाख रुपये की धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज करायी. हालांकि, पुलिस के अनुसार, कई अन्य नौकरी चाहनेवाले भी इसी धोखाधड़ी के शिकार हुए हैं. पुलिस ने बताया कि वे गिरफ्तार व्यक्ति से पूछताछ कर रहे हैं, ताकि पता लगाया जा सके कि गिरोह में और कोई सदस्य तो नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

