कोलकाता. ऑनलाइन निवेश करने पर मोटी रकम मिलने का वादा कर लोगों को ठगने के आरोप में लालबाजार के साइबर क्राइम थाने की पुलिस ने दो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये आरोपियों के नाम मुकेश कुमार राय और ललित बताये गये हैं. मुकेश को दिल्ली और ललित को हरियाणा से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस सूत्र बताते हैं कि उन्हें शिकायत मिली थी कि ऑनलाइन निवेश के बदले उच्च रिटर्न का वादा कर दोनों शातिरों ने 1.58 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की थी. इस मामले की जांच के दौरान दोनों के नाम सामने आये.
जिसके बाद पुलिस ने उनकी शिनाख्त कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया. रविवार को दोनों को ट्रांजिट रिमांड पर कोलकाता लाकर बैंकशाल कोर्ट में पेश किया गया. यहां अदालत ने सुनवाई के दौरान दोनों को 25 अप्रैल तक पुलिस हिरासत में रखने का आदेश दिया है. इस घटना में पहले ही आठ लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है