कोलकाता. शेयर मार्केट में ऑनलाइन निवेश करने पर भारी मुनाफे का लालच देकर 65 वर्षीय एक वृद्ध व्यक्ति से 1.16 करोड़ रुपये की ठगी का आरोप है. इस घटना को लेकर अलीपुर इलाके के रहनेवाले सुरजीत दास ने न्यू मार्केट थाने में इसकी शिकायत दर्ज करायी है.
क्या है मामला : पुलिस को सुरजीत दास ने शिकायत में बताया कि गत चार अप्रैल 2022 से जनवरी 2025 के बीच मनोज कुमार सहित तीन लोगों ने साज़िश के तहत उन्हें शेयर बाजार में निवेश करने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने सुरजीत दास को एक झूठा समझौता पत्र दिखाकर कहा कि अगर वे उनके कहे अनुसार निवेश करें, तो उन्हें अच्छा रिटर्न मिलेगा. आरोपियों ने उन्हें स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में अपने संयुक्त बैंक खाते में निवेश की राशि जमा कराने को कहा और इसी खाते में शिकायतकर्ता ने अपनी जीवनभर की पूंजी कुल 1.16 करोड़ रुपये जमा कर दी, लेकिन न तो उन्हें वादा किये अनुसार कोई लाभांश (डिविडेंड) दिया गया और न ही उनकी मूल राशि लौटायी गयी. सुरजीत दास का कहना है कि उनके साथ एक पूर्व नियोजित ठगी और विश्वासघात किया गया
. पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू की है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, मामले में बैंक ट्रांजेक्शन, समझौते की वैधता और संबंधित दस्तावेजों की जांच की जा रही है. इससे जुड़े आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

