कोलकाता. मॉर्निंग वॉक से घर लौट रही एक महिला के गले से सोने की चेन छीनने के आरोप में पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये आरोपियों की पहचान शेख शब्बीर (21) और मोहम्मद दौलत उर्फ रोहित (24) के रूप में हुई है. दोनों टेंगरा थाना क्षेत्र के डीसी दे रोड इलाके के निवासी बताये जाते हैं. पूछताछ के बाद पुलिस ने उनके कब्जे से छिनी गयी सोने की चेन भी बरामद कर ली है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, 16 नवंबर को रीना दास नामक महिला ने प्रगति मैदान थाने में शिकायत दर्ज करायी थी. शिकायत के मुताबिक, मॉर्निंग वॉक खत्म कर घर लौटते समय सुबह आठ से 8:30 बजे के बीच तीन बाइक पर सवार कुछ युवक उनके पास आये और गले से सोने की चेन छीनकर फरार हो गये. शिकायत मिलते ही पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. मामले की गंभीरता को देखते हुए लालबाजार के एंटी स्नैचिंग विभाग की टीम को जांच सौंपी गयी. इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने के बाद पुलिस ने आरोपियों की पहचान की और दो को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है और इनके गिरोह के अन्य सदस्यों तक पहुंचने का प्रयास जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

