15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भाजपा की राजनीति को स्वीकार नहीं करेगा बंगाल : सागरिका

णमूल कांग्रेस की सांसद सागरिका घोष ने शनिवार को दावा किया कि पश्चिम बंगाल भाजपा की राजनीति को कभी स्वीकार नहीं करेगा. उनकी यह टिप्पणी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पश्चिम बंगाल में अगला विधानसभा चुनाव जीतने की बात कहने के एक दिन बाद आयी है. घोष ने यह भी कहा कि बंगाल को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के रूप में एक ऐसी नेता मिली है, जो चौबीसों घंटे जमीन पर लोगों के साथ रहती हैं.

कोलकाता/नयी दिल्ली.

तृणमूल कांग्रेस की सांसद सागरिका घोष ने शनिवार को दावा किया कि पश्चिम बंगाल भाजपा की राजनीति को कभी स्वीकार नहीं करेगा. उनकी यह टिप्पणी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पश्चिम बंगाल में अगला विधानसभा चुनाव जीतने की बात कहने के एक दिन बाद आयी है. घोष ने यह भी कहा कि बंगाल को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के रूप में एक ऐसी नेता मिली है, जो चौबीसों घंटे जमीन पर लोगों के साथ रहती हैं.

घोष ने कहा : मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कुछ सच्चाई बताना चाहूंगी. उन्होंने बंगाल पर विजय की बात की, मानो बंगाल जमीन का एक टुकड़ा हो, जिसे मोदी जी के ‘सीवी’ में जोड़ा जाना है. उन्होंने दावा किया : सबसे पहली बात कि बंगाल कभी भी प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा जैसी राजनीति को स्वीकार नहीं करेगा. आप पैसा देंगे, आप फूट डालो और राज करो का तरीका अपनायेंगे, आप बाहुबल और हिंसा का इस्तेमाल करेंगे. बंगाल ऐसी राजनीति को कभी स्वीकार नहीं करेगा. तृणमूल कांग्रेस नेता ने कहा : दूसरी बात, बंगाल में हमारे पास एक ऐसी नेता हैं- मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, जो चौबीसों घंटे जमीनी स्तर पर लोगों के साथ रहती हैं.

घोष ने दावा किया कि पश्चिम बंगाल सरकार की कन्याश्री जैसी योजनाएं महिला सशक्तीकरण के प्रति उसकी प्रतिबद्धता को दर्शाती हैं. कन्याश्री जैसी योजनाएं बंगाल सरकार के लिए जीवन भर की प्रतिबद्धता है. यह वोट पाने के लिए महिलाओं को चुनाव से पहले दी जाने वाली रिश्वत नहीं है. केंद्र पर मनरेगा जैसी योजनाओं के तहत पश्चिम बंगाल को उसके वैध बकाये से वंचित करने का भी आरोप लगाया. घोष ने यह भी आरोप लगाया कि देश के विभिन्न हिस्सों में पश्चिम बंगाल के लोगों को बांग्ला भाषा बोलने के कारण निशाना बनाया जा रहा है और उन्होंने केंद्र पर पश्चिम बंगाल के खिलाफ होने का आरोप लगाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel