10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

केंद्र सरकार वक्फ संशोधन विधेयक को वापस ले : सौगत

तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व सांसद सौगत राय ने मंगलवार को लोकसभा में सरकार से आग्रह किया कि वक्फ (संशोधन) विधेयक को वापस लिया जाये, क्योंकि इसे लेकर मुस्लिम समुदाय में घोर आक्रोश है.

एजेंसियां, कोलकाता/नयी दिल्ली

तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व सांसद सौगत राय ने मंगलवार को लोकसभा में सरकार से आग्रह किया कि वक्फ (संशोधन) विधेयक को वापस लिया जाये, क्योंकि इसे लेकर मुस्लिम समुदाय में घोर आक्रोश है. उन्होंने सदन में शून्यकाल के दौरान यह विषय उठाया. इस दौरान आसन पर जगदंबिका पाल मौजूद थे, जिन्होंने वक्फ (संशोधन) विधेयक पर विचार करने वाली संसद की संयुक्त समिति की अध्यक्षता की थी. तृणमूल कांग्रेस के लोकसभा सदस्य राय ने कहा : वक्फ विधेयक को लेकर लगातार विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया जा रहा है. एक मुस्लिम संगठन ने बिहार के मुख्यमंत्री के इफ्तार का बहिष्कार करने का फैसला किया.

ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने भी प्रस्तावित कानून के खिलाफ राष्ट्रव्यापी आंदोलन का एलान किया है, क्योंकि यह मुस्लिमों के अधिकार छीनने वाला है. राय ने कहा : आप (पाल) वक्फ समिति के अध्यक्ष रहे हैं. मेरी मांग है कि इस मुस्लिम विरोधी (प्रस्तावित) कानून को वापस लिया जाये. पाल ने कहा कि वक्फ विधेयक सदन में अब तक लाया ही नहीं गया है, तो फिर आप इस पर कैसे चर्चा कर सकते हैं. उन्होंने राय से कहा कि समाचार पत्रों की खबरों के आधार पर उन्हें सदन में अपनी बात नहीं रखनी चाहिए. तृणमूल कांग्रेस सांसद सयानी घोष ने शून्यकाल के दौरान कहा कि नयी श्रम संहिता का कोई क्रियान्वयन नहीं किया गया और इसे पूरी तरह से जमीन पर लागू किया जाये.

उन्होंने कहा कि सप्ताह में पहले से तय कामकाजी घंटे पर अमल होना चाहिए और इसमें बढ़ोतरी नहीं होनी चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel