18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बारुईपुर में राहजनी कांड का खुलासा, दो गिरफ्तार

पुलिस ने बरामद किये 9.43 लाख, चार और आरोपी अब भी फरार

पुलिस ने बरामद किये 9.43 लाख, चार और आरोपी अब भी फरार

कोलकाता. दक्षिण 24 परगना जिले के बारुईपुर में हुई बड़ी राहजनी की घटना को पुलिस ने सुलझा लिया है. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 9.43 लाख रुपये बरामद किये हैं. यह घटना चार सितंबर की है. भांगड़ के काशीपुर थाना अंतर्गत भूमरु गांव के निवासी और धान व्यवसायी शाहाबुद्दीन मोल्ला बारुईपुर-कैनिंग रोड के छोयानी मोड़ पर खड़े थे. तभी दो बदमाशों ने उन्हें धमकाकर बैग लूट लिया. आरोपियों ने दावा किया कि उनके पास बंदूक है और मारपीट कर बैग छीन लिया. उस बैग में करीब साढ़े 12 लाख रुपये थे, जिन्हें मोल्ला किसानों को भुगतान करने के लिये लाये थे. लूट की घटना के दौरान चार और बदमाश मौके पर पहुंचे और सभी रुपये लेकर फरार हो गए. पीड़ित की शिकायत पर बारुईपुर थाने में मामला दर्ज हुआ. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शुकुर अली लश्कर और मुस्तफा सरदार नामक दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. दोनों बारुईपुर क्षेत्र के निवासी हैं. पुलिस का कहना है कि इनके खिलाफ अब तक कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं था.

बारुईपुर के एसडीपीओ अभिषेक रंजन ने बताया कि यह पुलिस की बड़ी सफलता है. फिलहाल चार अन्य आरोपी और शेष रकम की तलाश जारी है. सूत्रों के अनुसार, कुल छह लोग इस वारदात में शामिल थे. फरार बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel