दो की हुई मौत
तीन अन्य गंभीर रूप से घायल उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज में भर्ती
कोलकाता. जिले के घुमावदार पहाड़ी रास्ते पर शनिवार सुबह हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं. घटना उस समय हुई जब दार्जिलिंग से सिलीगुड़ी जा रहा एक चार-पहिया वाहन पंखाबाड़ी रोड पर अनियंत्रित होकर लगभग 200 फीट गहरी खाई में गिर गया. स्थानीय सूत्रों के अनुसार, कार में कुल पांच यात्री सवार थे. वे दार्जिलिंग से सिलीगुड़ी के नक्सलबाड़ी के लिए निकल रहे थे. सुबह करीब आठ बजे पंखाबाड़ी रोड के एक मोड़ पर वाहन अचानक फिसलकर खाई में गिर गया. इस भीषण हादसे में मौके पर ही दो लोगों की मौत हो गयी. इनकी पहचान राजेश पासवान और सुमित सिंह के रूप में हुई है. दोनों नक्सलबाड़ी के निवासी थे. वहीं, राज दास, तारक विश्वास और करण ठाकुर को गंभीर हालत में उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों ने बताया कि घायलों के शरीर पर कई चोटें हैं, लेकिन उनका इलाज चल रहा है. पुलिस ने प्रारंभिक जांच में बताया कि बारिश के कारण सड़क फिसली होने से चालक ने वाहन पर नियंत्रण खो दिया था. वाहन को बरामद कर लिया गया है और दार्जिलिंग जिला पुलिस घटना के सही कारणों की जांच कर रही है. यह घटना एक बार फिर पहाड़ी इलाकों में सुरक्षित गति और बिना रेलिंग वाली सड़क की खतरनाक स्थिति पर सवाल उठाती है. स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से सुरक्षा उपायों को तत्काल मजबूत करने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

