खड़गपुर. पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत केशियारी थाना के हाथीगेड़िया इलाके से सटे जंगल में एक कार पेड़ से टकरा गयी. टक्कर के बाद कार में सवार तीन लोग बुरी तरह से जख्मी हो गये, लेकिन तीनों जख्मी हालत में ही कार जंगल में छोड़ कर फरार हो गये. मालूम हो कि एक कार केशियारी से खड़गपुर की ओर आ रही थी. गति अत्यधिक होने के कारण कार अचानक अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर गयी और जंगल में घुस गयी. बाद में कार एक पेड़ से जा टकरायी. टक्कर इतनी तेज थी कि कार का एक टायर खुलकर वाहन से अलग हो गया. टक्कर के बाद जंगल में मवेशियों को चरा रहे एक शख्स ने तीनों घायलों को क्षतिग्रस्त कार को छोड़ कर घटनास्थल से फरार होते हुए देखा. उसने ही घटना की जानकारी पुलिस को दी थी. जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त कार को जब्त करके थाने ले गयी. पुलिस घटना की जांच करते हुए फरार लोगों की तलाश कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है