कोलकाता. रविवार को नौवीं-10वीं के लिए शिक्षक नियुक्ति परीक्षा संपन्न हुई. एसएससी की इस परीक्षा में लगभग तीन लाख 20 हजार अभ्यर्थी शामिल हुए. पता चला है कि इनमें से कई अभ्यर्थी दूसरे राज्यों के हैं. रिपोर्ट के अनुसार, रविवार की परीक्षा में उत्तर प्रदेश और बिहार के भी कई अभ्यर्थी शामिल हुए. रविवार की परीक्षा में हिंदी माध्यम के 2251 रिक्त पद हैं. ये रिक्त पद दूसरे राज्यों के अभ्यर्थी ही भर रहे हैं, इसलिए वे भी यहां परीक्षा देने पहुंचे थे. ध्यान रहे, वर्ष 2016 की परीक्षा में हिंदी माध्यम के उम्मीदवारों को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं थी. इस बार पहली बार हिंदी माध्यम के उम्मीदवारों को मौका दिया गया. केवल भारतीय नागरिक ही परीक्षा में शामिल हो सकते हैं, इसको ध्यान में रखकर दूसरे राज्यों से कई उम्मीदवार परीक्षा देने बंगाल आये. कक्षा नौवीं और 10वीं के शिक्षकों की भर्ती के लिए एसएससी परीक्षा आखिरी बार 26 नवंबर 2016 को आयोजित की गयी. आठ साल 280 दिनों के बाद रविवार को एसएससी (नाैवीं-10वीं) की नियुक्ति परीक्षा हुई. परीक्षा से कुल 35 हजार 726 रिक्त पद भरे जायेंगे. स्कूल सर्विस कमीशन (एसएससी) के सूत्रों ने बताया कि रविवार को 636 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा हुई. 11वीं-12वीं के शिक्षक श्रेणी में 12,514 रिक्तियां हैं. वहीं, नौवीं और 10वीं कक्षाओं में नियुक्ति के लिए 23,212 रिक्तियां हैं. एसएससी सूत्रों के अनुसार, नौवीं और 10वीं कक्षाओं में भर्ती के लिए आवेदनों की संख्या 3,19,650 है. 11वीं और 12वीं कक्षाओं में भर्ती के लिए 2,54,000 लोगों ने आवेदन किया है. इस बार आवेदनों की संख्या 2016 में हुई भर्ती से 2,30,000 ज्यादा हैं. इनमें लगभग 13,000 ”योग्य” शिक्षक भी शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

