31.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नंदीग्राम में रक्तरंजित हालत में व्यवसायी की मिली लाश

नंदीग्राम थाना क्षेत्र के सातेंगा गांव में एक व्यवसायी की लाश रक्तरंजित हालत में उसकी दुकान के पास से मिली है.

हल्दिया. नंदीग्राम थाना क्षेत्र के सातेंगा गांव में एक व्यवसायी की लाश रक्तरंजित हालत में उसकी दुकान के पास से मिली है. घटना गुरुवार की रात की है. मृतक का नाम आशीष गुड़िया (45) है. गुड़िया का जाना बाजार इलाके में एक रेस्तरां है. मृतक के परिजनों ने गुड़िया की हत्या करने की आशंका जतायी है. परिजनों का आरोप है कि भेकुटिया इलाके के निवासी शेख राजू ने गुड़िया के पास सोने की नकली अंगूठी बंधक रखकर कुछ रकम उधार लिये थे. गुड़िया को जब अंगूठी के सोने के नकली होने की बात का पता चला, तब उसने राजू को दुकान पर बुलाया था. परिजनों ने आशंका जतायी है कि मामले को लेकर हुए अनबन के कारण ही राजू ने गुड़िया की हत्या कर दी होगी. हालांकि. यह अभी जांच का विषय है.

मृतक के वृद्ध पिता पहले कोलकाता में व्यवसाय करते थे, लेकिन दुर्घटना में उन्हें एक पैर गंवाना पड़ा है. गुड़िया की अकाल मृत्यु से पूरा परिवार शोकग्रस्त है और उन्होंने आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है. पुलिस मामले से जुड़े हर पहलु की जांच कर रही है. हालांकि, उक्त घटना को लेकर सियासी घमासान भी शुरू हो गया है.

स्थानीय भाजपा नेता ममता पात्र ने आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस के सत्ता में रहने के दौरान केवल नंदीग्राम ही नहीं, बल्कि पूरे राज्य में कानून व व्यवस्था की स्थिति चरमरा गयी है. उन्होंने गुड़िया की अस्वाभाविक मौत के लिए पुलिस व प्रशासन को ही उन्होंने जिम्मेदार ठहराया है. इधर, भाजपा नेता के आरोपों को आधारहीन करार देते हुए तृणमूल नेता शेख काजेहर ने कहा कि पुलिस व प्रशासन अपना काम कर रहा है. घटना की जांच पुलिस कर रही है. पुलिस से आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel