19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बॉर्न ऑन इंस्टाग्राम लांच

पश्चिम बंगाल में सबसे क्रिएटिव कंटेंट क्रिएटर्स को खोजने, प्रदर्शित करने और उन्‍हें आगे बढ़ाने के लिए इंस्‍टाग्राम ने शुक्रवार को महानगर में ‘बॉर्न ऑन इंस्टाग्राम’ कार्यक्रम की शुरुआत की.

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में सबसे क्रिएटिव कंटेंट क्रिएटर्स को खोजने, प्रदर्शित करने और उन्‍हें आगे बढ़ाने के लिए इंस्‍टाग्राम ने शुक्रवार को महानगर में ‘बॉर्न ऑन इंस्टाग्राम’ कार्यक्रम की शुरुआत की.

इस कार्यक्रम से क्रिएटर्स को इंस्टाग्राम का सर्वश्रेष्ठ लाभ उठाने और कहानी बयां करने की उनकी क्षमताओं को बेहतर बनाने के बारे में जानकारी दी जायेगी. इस मौके पर फेसबुक इंडिया के हेड – पार्टनरशिप्स, मनीष चोपड़ा ने कहा कि ‘बॉर्न ऑन इंस्टाग्राम’ एक ऐसा कार्यक्रम है, जो कंटेंट में क्रिएटिविटी की पहचान करता है, जो हमे छोटे और बड़े शहरों में पूरे देशभर में देखने को मिल रही है.

कोलकाता हमेशा से अपनी सांस्कृतिक जीवंतता के लिए जाना जाता रहा है और यह शहर के कंटेंट क्रिएटर्स के ज़रिये प्रदर्शित भी हो रहा है. जहां एक ओर हम विज़ुअल स्टोरी टेलिंग की अपनी मज़बूती को आगे बढ़ा रहे हैं और साथ ही सुरक्षित स्वयं-अभिव्यक्ति को बढ़ाने के लिए नये खोजपरक फीचर्स लांच कर रहे हैं.

वहीं, इस तरह के कार्यक्रम हमें भारत के अगले नये बड़े डिजिटल कंटेंट क्रिएटर्स की पहचान कर उन्हें मेंटर करने में मदद करेंगे. उन्होंने बताया कि लोकप्रिय बंगाली हस्तियां जैसे सौरभ गांगुली, जीत, नुसरत जहां, मिमी चक्रवर्ती, रिताभरी चक्रवर्ती, श्रबंती सिंह और जीत भी इस ऐप का इस्तेमाल करते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें