पार्टी में शामिल लोगों की हो रही तलाश
बारुईपुर. दक्षिण 24 परगना के सोनारपुर में गुरुवार देर रात एक युवक का रक्तरंजित शव बरामद हुआ. मृतक का नाम असीम जाना बताया गया है. पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है. मामला हत्या का है या कुछ और, इसकी जांच की जा रही है. पता चला है कि घटना वाली रात घर में दोस्तों के साथ पार्टी चल रही थी. शराब पार्टी होने की सूचना है. 32 वर्षीय असीम ने लगभग एक साल पहले कामराबाद इलाके में एक मकान किराये पर लिया था. वह वहां नियमित रूप से रहता था. जानकारी के मुताबिक गुरुवार की रात उसके दोस्त घर पर आये थे. रात में पार्टी हुई थी. देर रात स्थानीय लोगों ने ऊपर से कुछ गिरने की आवाज सुनी. स्थानीय लोगों ने बाहर आकर देखा कि युवक घर के पास लहूलुहान अवस्था में पड़ा था. सोनारपुर थाने को खबर दी गयी. पुलिस ने आकर शव बरामद किया और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस पता लगा रही है कि किन दोस्तों के साथ शराब की पार्टी हुई थी. शराब पीने के बाद वह छत पर क्यों गया था. जब पुलिस वहां पहुंची तो घर में कोई नहीं मिला. इलाके के सीसीटीवी फुटेज को पुलिस खंगाल रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

