तख्ती लेकर किया विरोध
कल्याणी. नदिया जिले के शांतिपुर में एक असामान्य घटना सामने आयी है, जहां एक बीएलओ (बूथ लेवल अधिकारी) ने स्वयं एसआइआर के खिलाफ आवाज उठायी है. प्रसेनजीत साहा नाम के इस बीएलओ पर आरोप है कि उन्होंने सार्वजनिक रूप से एसआइआर और एनआरसी का विरोध किया. इस कदम से प्रशासनिक हलकों में विवाद खड़ा हो गया है, क्योंकि आने वाले दिनों में बीएलओ को घर-घर जाकर एसआइआर से संबंधित कार्य करने की जिम्मेदारी सौंपी जानी है.
जानकारी के अनुसार, मंगलवार से जिले में एसआइआर का कार्य शुरू होने वाला है, जिसके लिए सभी बीएलओ को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. लेकिन इसी बीच प्रसेनजीत साहा ने खुद इसके विरोध में प्रदर्शन किया.
वह तख्ती और माइक्रोफोन लेकर सार्वजनिक रूप से बोले, ‘मैं मतदाता सूची में संशोधन के नाम पर एनआरसी स्वीकार नहीं करता. एसआइआर के नाम पर घुमा-फिराकर एनआरसी करने की साजिश चल रही है. लोगों को जानबूझकर गुमराह किया जा रहा है.’ उनकी तख्ती पर लिखा था, ‘घुमा-फिराकर एनआरसी करने की साजिश, सर रद्द करो.’ प्रदर्शन के दौरान उन्होंने आरोप लगाया कि एसआइआर को तुलसी के पत्ते की तरह दिखाया जा रहा है, लेकिन असल में यह नागरिकों के नाम हटाने की एक कोशिश है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

