इलाके में शांति बहाल करने और सख्त पुलिस कार्रवाई की मांग
संवाददाता, बैरकपुर.
खड़दह के रहड़ा थाना क्षेत्र में असामाजिक गतिविधियों के विरोध में भाजपा की ओर से शनिवार को एक रैली निकाली गयी. रैली के माध्यम से पार्टी कार्यकर्ता इलाके में शांति व्यवस्था बहाल करने और असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कदम उठाने की मांग कर रहे थे. बाद में भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने रहड़ा थाने में एक ज्ञापन भी सौंपा. ज्ञात हो कि हाल ही में एक तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ता पर हमले की घटना के बाद राज्य के मंत्री शोभन देब चटर्जी ने भी क्षेत्र में बढ़ती आपराधिक घटनाओं पर चिंता जताते हुए पुलिस की भूमिका पर सवाल खड़े किये थे. शनिवार को भाजपा की यह रैली खड़दह के तीन मंडलों की ओर से पातुलिया पंचायत चौराहे से शुरू हुई, जो पातुलिया अंचल होते हुए रहड़ा थाने तक पहुंची. थाने के बाहर पार्टी कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन भी किया. इस रैली में प्रदेश भाजपा नेता भक्त विश्वास, खड़दह चार नंबर मंडल अध्यक्ष तन्मय गुहा सहित कई स्थानीय नेता और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

