प्रधानमंत्री पर अभद्र टिप्पणी के खिलाफ प्रदर्शन, तोड़फोड़
प्रदेश कांग्रेस कार्यालय ने स्थानीय थाने में दर्ज करायी शिकायत
संवाददाता, कोलकाताबिहार की राजधानी पटना में ””वोटर अधिकार यात्रा”” के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ इस्तेमाल की गयी अभद्र भाषा के विरोध में शुक्रवार को कोलकाता में भी भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों के एक समूह ने महानगर स्थित प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय विधान भवन के बाहर घेराव कर हंगामा किया. बताया जा रहा है कि प्रदेश भाजपा नेता राकेश सिंह के नेतृत्व में कथित तौर पर टायर जला कर विरोध प्रदर्शन किया गया. इस दौरान भवन के बाहर लगे हुए बैनर और पोस्टर भी फाड़े गये. कुछ भाजपा समर्थकों ने पोस्टर में बैनर में छपी हुई राहुल गांधी की तस्वीर पर कालिख पोत दी. गुस्साये भाजपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस के झंडे को आग लगा दी. राहुल गांधी के कुछ पोस्टर पर स्याही भी फेंकी गयी. तोड़फोड़ भी की गयी. घटना के बाद प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय की तरफ से राकेश सिंह व उनके साथ मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ स्थानीय थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी गयी.शुभंकर सरकार ने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष को लिखा खुला पत्र
घटना के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष शुभंकर सरकार ने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष शमिक भट्टाचार्य को एक खुला पत्र लिखा, जिसमें कहा गया है कि भाजपा नेता की मौजूदगी में कांग्रेस पार्टी ऑफिस की संपत्ति को नष्ट किया गया. अगर भाजपा राकेश सिंह के खिलाफ कार्रवाई नहीं करती है. अगर पुलिस उन्हें गिरफ्तार नहीं करती है, तो हमें नहीं पता कि राज्य भर के कांग्रेस कार्यकर्ताओं का गुस्सा किस हद तक फूटेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

