प्रतिनिधि, हुगली.
तृणमूल कांग्रेस की सांसद रचना बनर्जी ने बिहार चुनाव परिणामों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बंगाल की जनता सब समझती है, यहां भाजपा की दाल नहीं गलने वाली है. उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव के समय भाजपा नेता कूद-फांद कर माहौल बनाने की कोशिश करते हैं, लेकिन बंगाल की जनता खामोशी से तृणमूल सरकार के काम पर विश्वास जताती है और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व पर भरोसा करती है.
बिहार में एनडीए के बेहतर प्रदर्शन और प्रशांत किशोर की पार्टी के एक भी सीट न जीतने पर उन्होंने कहा कि यह परिणाम अप्रत्याशित और दुर्भाग्यपूर्ण है, लेकिन जो हुआ है उसे स्वीकार करना होगा. उन्होंने कहा कि अब लक्ष्य यह है कि पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस की सरकार सुरक्षित रहे और राज्य सुचारू रूप से चलता रहे. दिल्ली की ताजा घटनाओं पर प्रतिक्रिया देते हुए रचना बनर्जी ने कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है और केंद्र सरकार को बंगाल को निशाना बनाने के बजाय देश की सुरक्षा व स्थिरता पर ध्यान देना चाहिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

