संवाददाता, कोलकाता
आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारियों को देखते हुए पश्चिम बंगाल भाजपा ने राज्यभर में बूथ सशक्तीकरण अभियान शुरू किया है. इसी क्रम में सोमवार को कोलकाता के अलीपुर स्थित नेशनल लाइब्रेरी में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
इस कार्यक्रम में भाजपा के केंद्रीय नेता सुनील बंसल और अमित मालवीय के साथ-साथ विधायक अग्निमित्रा पॉल सहित कई प्रदेश नेता मौजूद रहे. यह अभियान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के निर्देश पर शुरू किया गया है. उन्होंने हाल ही में दिल्ली में प्रदेश भाजपा नेताओं के साथ एक बैठक की थी, जिसमें उन्होंने बूथ स्तर पर पार्टी की कमजोर स्थिति पर चिंता जतायी थी. उन्होंने प्रदेश नेताओं से पूछा था कि आखिर बंगाल में संगठन क्यों मजबूत नहीं हो पा रहा है. अमित शाह ने दुर्गा पूजा से पहले सभी कमजोर बूथों पर संगठन को मजबूत करने का सख्त निर्देश दिया है.
भाजपा सूत्रों के मुताबिक, दक्षिण 24 परगना, मालदा, मुर्शिदाबाद, उलबेड़िया, बशीरहाट, बारासात, दक्षिण कोलकाता उपनगर और पश्चिम बर्दवान के कुछ हिस्सों में बूथ संगठन की स्थिति बेहद खराब है. केंद्रीय नेतृत्व इन जिलों का दौरा करेगा और हर महीने वहां बैठकें करेगा ताकि स्थिति को सुधारा जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

