आक्रोश. पहलगाम में पर्यटकों पर हुए हमले के खिलाफ भाजपा का राज्य भर में प्रदर्शन
देबश्री चौधरी ने राज्य सरकार पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के निर्देशों का पालन नहीं करने का आरोप लगाया
संवाददाता, कोलकाताजम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकवादी हमले के बाद राज्य में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों की पहचान, गिरफ्तारी और निर्वासन की मांग को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने सोमवार को राज्यव्यापी अभियान चलाया. भाजपा ने ‘खोजो, पकड़ो और वापस भेजो’ अभियान के तहत राज्य सरकार से यहां रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों को वापस भेजने के लिए विशेष पहल करने की मांग की. इस मांग को लेकर सोमवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने राज्य के विभिन्न जिलों में जिला मजिस्ट्रेट (डीएम) कार्यालयों के बाहर प्रदर्शन किया. इसी क्रम में, सोमवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने अलीपुर स्थित दक्षिण 24 परगना जिले के जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया. वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री देबश्री चौधरी के नेतृत्व में लगभग 200 भाजपा कार्यकर्ता अलीपुर स्थित प्रशासनिक भवन के पास एकत्र हुए और राज्य सरकार पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के उस निर्देश का पालन न करने का आरोप लगाया, जिसमें सभी राज्यों से पाकिस्तानी नागरिकों की पहचान कर उन्हें वापस भेजने और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के लिए कहा गया है. देबश्री चौधरी ने कहा : हमें यकीन है कि दक्षिण 24 परगना और पश्चिम बंगाल के अन्य हिस्सों में कई पाकिस्तानी नागरिक छिपे हुए हैं. पहलगाम हमले के बाद शाह ने कई राज्य सरकारों से बात की. अन्य राज्यों ने कार्रवाई की है, लेकिन बंगाल सरकार अब भी निष्क्रिय है. उधर, प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प भी हुई. पुलिस ने जज कोर्ट रोड पर बैरिकेड लगाकर रास्ता रोक दिया, जिससे करीब एक घंटे तक यातायात बाधित रहा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

