संवाददाता, कोलकाता.
पूर्व मेदिनीपुर के डेबरा में भाजपा जुलूस व सभा करना चाहती है. इसकी अनुमति के लिए पार्टी ने गुरुवार को कलकत्ता उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया. भाजपा के वकील ने न्यायाधीश तीर्थंकर घोष की पीठ में याचिका दायर कर मामले की अनुमति मांगी. याचिका में कहा गया है कि तीन सितंबर को डेबरा में जुलूस व सभा के लिए पुलिस से अनुमति मांगी गयी थी, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. इस पर न्यायाधीश ने जानना चाहा कि पहले अनुमति क्यों नहीं मांगी गयी? न्यायाधीश घोष ने कहा कि पुलिस को कुछ समय दिया जाना चाहिए. राज्य की मौजूदा परिस्थिति को देखते हुए भाजपा ने सभा का आह्वान किया है. इस सभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी भी मौजूद रहेंगे.
नौ सितंबर को दोपहर एक बजे से रात सात बजे तक जुलूस व सभा का आयोजन होगा. हालांकि न्यायाधीश ने सोमवार को फिर से मामला दर्ज कर आने का आदेश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

