जगन्नाथ सरकार बोले- बिना सबूत राज्यपाल पर गंभीर आरोप अपराध की श्रेणी में
प्रतिनिधि, हुगली
तृणमूल सांसद कल्याण बनर्जी द्वारा राज्यपाल को लेकर दिये गये विवादित बयान के बाद हुगली की राजनीति में तनाव बढ़ गया है. मगरा पहुंचे भाजपा सांसद जगन्नाथ सरकार ने इस बयान को पूरी तरह बेतुका और गैर जिम्मेदार बताया. जगन्नाथ सरकार ने कहा कि सांसद होने का अर्थ यह नहीं कि जो मन में आये वह कहा जाये. उन्होंने राज्यपाल पर हथियार राजभवन में ले जाये जाने संबंधी कल्याण बनर्जी के आरोप को बेहद गंभीर बताते हुए चुनौती दी कि यदि उनके पास इसका प्रमाण है, तो उसे सार्वजनिक करें. उन्होंने कहा कि बिना सबूत ऐसे आरोप लगाना अपराध की श्रेणी में आता है और जरूरत पड़ने पर ऐसी बयानबाजी के लिए गिरफ्तारी भी हो सकती है. भाजपा सांसद ने पश्चिम बंगाल पुलिस पर भी प्रश्न उठाये कि क्या पुलिस ऐसे आरोपों की जांच करेगी या नहीं. उन्होंने इस अवसर पर तृणमूल सांसद महुआ मोइत्रा पर लगे कथित पैसा लेकर प्रश्न पूछने के मामले का भी जिक्र किया और उसकी जांच की मांग दोहरायी.
शिक्षा व्यवस्था पर जगन्नाथ सरकार ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी एबीसीडी प्लान की बात करती हैं, लेकिन मदरसों को गलत तरीके से स्वीकृति देकर अलग व्यवस्था तैयार की जा रही है. उनका दावा है कि योग्य शिक्षकों की अनदेखी कर तृणमूल समर्थित लोगों को बढ़ावा दिया जा रहा है. तृणमूल कांग्रेस की ओर से अभी इस मामले पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

