कोलकाता. आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और हत्या के मामले में सोमवार को राज्यपाल सीवी आनंद बोस से भाजपा महिला मोर्चा के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की. एक्स पर इस बारे में राजभवन मीडिया सेल ने जानकारी साझा की है. मुलाकात के दौरान भाजपा महिला मोर्चा ने राज्यपाल से इस मुद्दे को केंद्रीय गृह मंत्रालय के समक्ष उठाने का आह्वान किया गया. राज्यपाल के समक्ष महिला मोर्चा की नेताओं ने महिलाओं, विशेष रूप से चिकित्सा पेशेवरों की गरिमा और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जांच को सही दिशा में ले जाने पर जोर दिया. साथ ही प्रतिनिधियों ने राज्य और देश भर में चिकित्सा पेशेवरों और विरोध प्रदर्शन करने वाले लोगों के साथ एकजुटता व्यक्त की. साथ ही इस घटना को लेकर ट्रांसजेंडर समुदाय के प्रतिनिधियों ने भी राज्यपाल से मुलाकात कर घटना पर दुख जताया. वहीं, राज्यपाल ने प्रतिनिधिमंडल को उनके द्वारा उठाये गये कदमों से अवगत कराया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है