9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राज्य की 141 विस सीटों पर भाजपा की पैनी नजर

अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए भाजपा ने राज्य की 141 सीटों पर विशेष फोकस करने की रणनीति बनायी है.

सियासत. 2026 के विधानसभा चुनाव को लेकर मंथन तेज

पूर्व मेदिनीपुर से उत्तर बंगाल तक बनायी जा रही रणनीति

संवाददाता, कोलकाताअगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए भाजपा ने राज्य की 141 सीटों पर विशेष फोकस करने की रणनीति बनायी है. पार्टी का मानना है कि इन सीटों पर पिछले तीन चुनावों (2019 लोकसभा, 2021 विधानसभा और 2024 लोकसभा) में उसका प्रदर्शन अपेक्षाकृत बेहतर रहा है. भाजपा का लक्ष्य है कि इन इलाकों में संगठन को मजबूत करते हुए ठोस योजना के साथ आगे बढ़ा जाये. इन 141 सीटों में से 52 ऐसी हैं, जहां पार्टी तीनों चुनावों में आगे रही. वहीं सात सीटें पूर्व मेदिनीपुर जिले में हैं, जहां 2019 के लोकसभा चुनाव में पिछड़ने के बावजूद भाजपा 2021 विधानसभा और 2024 लोकसभा चुनावों में बढ़त लेने में सफल रही. शुभेंदु अधिकारी के भाजपा में शामिल होने के बाद इन क्षेत्रों में भाजपा की स्थिति मजबूत हुई है. इसके अलावा 23 सीटें ऐसी हैं जहां पार्टी 2019 और 2024 के लोकसभा चुनावों में आगे रही, लेकिन 2021 विधानसभा चुनाव में हार गयी. 12 सीटों पर भाजपा ने 2019 और 2021 में बढ़त बनायी थी, लेकिन 2024 में पिछड़ गयी. दिलचस्प रूप से नौ सीटें ऐसी भी हैं जहां भाजपा ने पहली बार 2024 के लोकसभा चुनाव में बढ़त बनायी, इनमें से अधिकांश पूर्व मेदिनीपुर में हैं.

भाजपा को राज्य में सबसे बड़ी सफलता 2019 के लोकसभा चुनाव में मिली थी, जब उसने 42 में से 18 सीटें जीतीं और 40.6% वोट हासिल किये थे. उस समय पार्टी 121 विधानसभा क्षेत्रों में आगे थी. लेकिन 2021 विधानसभा चुनाव में उसका वोट शेयर घटकर 38.5% रह गया और वह 75 सीटों से आगे नहीं बढ़ सकी. इस बीच तृणमूल का वोट शेयर 43.7% से बढ़कर 48.5% हो गया, जिससे उसे निर्णायक बढ़त मिली. 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा का प्रदर्शन 2021 से बेहतर रहा, हालांकि 2019 की बराबरी नहीं कर पाया. इस चुनाव में भाजपा ने 39.1% वोट हासिल कर 12 सीटें जीतीं और 91 विधानसभा क्षेत्रों में आगे रही. तृणमूल का वोट शेयर इस बार 46.2% पर सिमट गया. वर्तमान में विधानसभा में भाजपा के पास इस्तीफों और दल-बदल के कारण 65 सीटें ही बची हैं, जबकि बहुमत के लिए 148 सीटों की दरकार है. विश्लेषकों का मानना है कि भाजपा को वोट प्रतिशत और सीटों दोनों में बढ़ोतरी करनी होगी. उत्तर बंगाल की 23 सीटों पर भाजपा अपेक्षाकृत मजबूत स्थिति में है. दक्षिण बंगाल के जिलों में भी पार्टी इस बार आक्रामक रणनीति अपनाने जा रही है. पार्टी मानती है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चेहरा चुनावी अभियान में उसके लिए सबसे बड़ी ताकत साबित हो सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel