200 दुकानें आग में स्वाहा, घंटों मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू
मौके पर पहुंचीं दमकल की सात गाड़ियां
संवाददाता,दमदमउत्तर 24 परगना में बिराटी स्टेशन से सटे जदूबाबू बाजार में सोमवार देर रात भयावह आग लग गयी. करीब 200 दुकानें जलकर खाक हो गयीं. घटना की सूचना पाकर मौके पर दमकल की सात गाड़ियां पहुंचीं. घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. इसमें किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. हालांकि, आग की घटना में काफी नुकसान होने की खबर है. जानकारी के मुताबिक, घटना सोमवार रात करीब 1.30 बजे की है. सबसे पहले इलाके के सुरक्षा गार्ड ने बाजार से धुआं और आग की लपटें निकलते देखी. खबर मिलते ही आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे. उन्होंने पहले आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग तेजी से फैलती गयी. इसके बाद दमकल विभाग को सूचना दी गयी. बिराटी और आस-पास के स्टेशनों से कुल सात दमकल गाड़ियां पहुंची. घंटों की कोशिश के बाद आखिरकार आग पर काबू पाया गया. बताया जाता है कि जदूबाबू बाजार काफी मशहूर है. यह बिराटी रेलवे स्टेशन के पास है. यह बाजार नॉर्थ दमदम नगरपालिका के 13 नंबर वार्ड के अंतर्गत आता है. इस बाजार में किराने की दुकान से लेकर इलेक्ट्रिक, खाद्य पदार्थ, साग-सब्जी समेत रोजमर्रा की जरूरतों की कुल 200 दुकानें हैं. प्रत्येक दुकान ही टिन व लकड़ी से बनी थी. बाजार में अग्निशमन का कोई इंतजाम नहीं था. आग में पूरा बाजार ही खाक हो गया है. आग की घटना के दौरान तेज हवाओं के कारण दमकल अधिकारियों को आग बुझाने में मुश्किल हो रही थी. वहीं दूसरी ओर रास्ता संकड़ा होने की वजह से दमकल गाड़ियां पूरे मार्केट तक नहीं पहुंच पायी थी. बिराटी फ्लाईओवर पर बड़ी दमकल गाड़ियों को खड़ी करनी पड़ी थीं. छोटी दमकल इंजनों के सहारे अंदर तक पानी फेंक कर आग को बुझाया गया. स्थानीय लोगों का आरोप है कि दमकल देर से पहुंची थी. जब तक फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची, तब तक दुकानें पूरी तरह जल चुकी थीं. हालांकि दमकल का दावा है कि सूचना मिलते ही दमकल तुरंत पहुंची थी.आग लगने के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है. दमकल अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. दमकल व स्थानीय प्रशासन ने इस मामले की जांच शुरू की है. मौके पर पहुंचे नार्थ दमदम नगरपालिका के चेयरमैन विधान विश्वास ने व्यापारियों को हर तरह की मदद का भरोसा दिया. उन्होंने बताया कि बाजार में एक भी दुकान नहीं बची है, 200 दुकानें ही खाक हो गयी हैं. यह बाजार नगरपालिका के तहत आता है और नगरपालिका व्यवसायियों के साथ है. व्यवसायियों की पूरी मदद की जायेगी. 15 दिनों के अंदर उनकी दुकानें तैयार की जायेंगी. आग कैसे लगी, इसकी जांच होगी. पेज 02 भी देखें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

