कोलकाता. सड़क पर फोड़े जा रहे पटाखे की चपेट में आकर बाइक पर सवार युवक जख्मी हो गया. घटना जोड़ाबागान थानाक्षेत्र में स्थित बेनियाटोला इलाके की है. घायल युवक का नाम शुभोदीप पाल बताया जा रहा है. उसे अस्पताल से प्राथमिक इलाज के बाद छोड़ दिया गया. इधर, इस घटना को लेकर जोड़ाबागान थाने में पीड़ित ने शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस के मुताबिक शुभोदीप ने अपनी शिकायत में बताया कि जब वह अपनी बाइक पर घर लौट रहा था, तभी इलाके में कुछ युवक पटाखे फोड़ रहे थे. इस दौरान पटाखे की चपेट में आने से वह जख्मी हो गया. घायल युवक को अस्पताल से प्राथमिक इलाज के बाद छोड़ दिया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

