मोहम्मद हाशम अपने कुछ दोस्तों के साथ बाइक पर कोलकाता से बर्दवान की ओर जा रहा था, तभी ये घटना घटी हुगली. ग्रामीण हुगली के गुड़ाप थाना अंतर्गत दुर्गापुर एक्सप्रेस-वे पर रील बनाने के दौरान एक बाइक सवार गंभीर दुर्घटना का शिकार हो गया. उसकी बाइक सीधे एक डंपर से टकरा गयी, जिससे उसकी मौत हो गयी. मृतक की पहचान कोलकाता के पश्चिम पुटियारी इलाके के रहने वाले मोहम्मद हाशम (25) के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार, रविवार को मोहम्मद हाशम अपने कुछ दोस्तों के साथ बाइक पर कोलकाता से बर्दवान की ओर जा रहा था. सभी बाइक सवारों ने रेसिंग सूट पहन रखा था. बताया जा रहा है कि दुर्गापुर एक्सप्रेस-वे पर मोहम्मद हाशम चलती बाइक पर रील बना रहा था, तभी उसकी बाइक अनियंत्रित होकर सामने से आ रहे एक डंपर से जा भिड़ी. दुर्घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मोहम्मद हाशम को तुरंत धनियाखाली स्टेट जनरल अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है