कोलकाता. सिंथी थाना क्षेत्र में एक व्यवसायी से लूट के मामले की जांच में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. मामले के प्रमुख आरोपियों में से एक को बेंगलुरु से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी का नाम मासूम बाबू मल्लिक (25) है, वह हुगली जिले के खानाकुल थाना अंतर्गत वेलेुआ गांव का निवासी है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, तकनीकी निगरानी और गुप्त सूचना के आधार पर कोलकाता पुलिस की टीम ने कर्नाटक पुलिस के सहयोग से बेंगलुरु में छापेमारी की. रविवार देर रात बेंगलुरु के मल्लेश्वरम क्षेत्र से आरोपी को पकड़ा गया.अधिकारियों ने बताया कि मल्लिक सिंथी थाना क्षेत्र में हुए लूट मामले में लंबे समय से फरार था और गिरफ्तारी से बचने के लिए वह राज्य से बाहर जाकर छिपा हुआ था. बेंगलुरु में उसकी मौजूदगी की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने एक योजनाबद्ध अभियान चलाकर उसे धर दबोचा. यह भी पता लगाया जा रहा है कि फरार रहने के दौरान उसने किन-किन स्थानों पर शरण ली और अपराध में शामिल अन्य अभियुक्तों के बारे में उसके पास क्या जानकारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

