13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बांग्ला फिल्मों के अभिनेता जय बनर्जी का निधन

बांग्ला फिल्मों के अभिनेता जय बनर्जी का सोमवार को कोलकाता के एक अस्पताल में निधन हो गया. वह 63 वर्ष के थे.

संवाददाता, कोलकाता

बांग्ला फिल्मों के अभिनेता जय बनर्जी का सोमवार को कोलकाता के एक अस्पताल में निधन हो गया. वह 63 वर्ष के थे. उनके परिवार ने यह जानकारी दी. जय बनर्जी को 15 अगस्त को सांस लेने में गंभीर समस्या होने के बाद निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वह क्रॉनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज (सीओपीडी) से पीड़ित थे. परिवार ने बताया कि उनकी स्थिति धीरे-धीरे खराब हुई और गत कुछ दिनों से उन्हें जीवनरक्षक प्रणाली (वेंटिलेटर) पर रखा गया था. जय बनर्जी भाजपा उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ चुके थे. उन्होंने पूर्वाह्न 11 बजकर 35 मिनट पर अंतिम सांस ली. उनके परिवार में पत्नी और मां हैं. वह 80 और 90 के दशक के ‘मैटिनी आइडल’ थे. उन्होंने समीक्षकों द्वारा प्रशंसित चॉपर (1986) के अलावा टॉलीवुड को हीरक जयंती (1990), मिलन तिथि (1985) और नागमती (1983) जैसी कई हिट फिल्में दीं. जय बनर्जी ने 2014 और 2019 का लोकसभा चुनाव क्रमशः बीरभूम और उलबेड़िया सीट से भाजपा के टिकट पर लड़ा था. हालांकि, उन्होंने नवंबर 2021 में राजनीति से संन्यास ले लिया. तृणमूल सांसद एवं कई फिल्मों में बनर्जी के साथ काम कर चुकी शताब्दी रॉय ने कहा: मैं पूरी तरह टूट गयी हूं. मुझे जानकारी थी कि जय बनर्जी काफी समय से बीमार थे, और हम सब उनके ठीक होने की कामना कर रहे थे. केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने बनर्जी के असामयिक निधन पर शोक व्यक्त किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel