करोड़ों के गहने की चोरी का मामला, पुलिस को मिली बड़ी सफलता
हल्दिया. करोड़ों रुपये मूल्य के हीरे, सोना और बहुमूल्य ज्वेलरी चोरी होने के मामले में उत्तर प्रदेश (यूपी) और पश्चिम बंगाल पुलिस के संयुक्त अभियान में दो महिलाओं को गिरफ्तार किया गया. उनके कब्जे से चोरी के गहने भी जब्त किये गये हैं. पूर्व मेदिनीपुर जिले के एगरा के षड़रंग इलाके से मंगलवार देर रात दोनों आरोपी महिलाओं को गिरफ्तार किया गया. इनके नाम मामनी यादव और मनी यादव हैं. दोनों एगरा की निवासी हैं. उनपर आरोप है कि वे उत्तर प्रदेश के नोएडा क्षेत्र में घरेलू सहायिका के रूप में काम करती थीं. आरोप है कि उन्होंने कुछ दिन पहले नोएडा के एक घर से करोड़ों रुपये के आभूषण और कीमती सामान की चोरी की और चोरी का माल लेकर अपने गांव लौट आयीं. इसके बाद वे इलाके में सामान्य रूप से घूमती–फिरती रहीं. जांच के आधार पर यूपी पुलिस की टीम बंगाल पहुंची और एगरा थाना पुलिस की मदद से छापेमारी कर दोनों को पकड़ा. एगरा थाने के आइसी अरुण कृष्ण खां ने बताया कि नोएडा पुलिस की ओर से यहां से भारी मात्रा में सोना, हीरे व अन्य कीमती सामान बरामद किये गये हैं. दोनों महिलाओं को ट्रांजिट रिमांड पर नोएडा ले जाने की प्रक्रिया चल रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

