कोलकाता. पश्चिम बंगाल पुलिस को अपना स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) थाना मिला है. इससे पहले कोलकाता पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स को अपना थाना मिला था. बंगाल एसटीएफ सूत्र बताते हैं कि अबतक राज्यभर में किसी भी इलाके से किसी भी अपराधी को पकड़ने पर वहां के स्थानीय थानों में आरोपी के खिलाफ एफआइआर दर्ज की जाती थी. इससे उस मामले की जांच करने पर कोलकाता के न्यूटाउन स्थित बंगाल एसटीएफ मुख्यालय के अधिकारियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था. इसे देखते हुए बंगाल एसटीएफ मुख्यालय में अब एसटीएफ हेडक्वार्टर थाना खोला गया है. आरोपी को 14 दिनों की एसटीएफ हिरासत: बंगाल एसटीएफ सूत्र बताते हैं कि मुर्शिदाबाद के फरक्का में गुप्त जानकारी के आधार पर बंगाल एसटीएफ की टीम ने शनिवार रात को भागलपुर के आर्म्स डीलर को गिरफ्तार किया. पकड़े गये आरोपी का नाम सत्यजीत घोष (42) है. वह बिहार के भागलपुर का निवासी है. उसके कब्जे से चार सेमी ऑटोमेटिक फायर आर्म्स और मैगजीन जब्त हुआ है. एसटीएफ सूत्र बताते हैं कि बंगाल एसटीएफ हेडक्वार्टर थाने में भागलपुर के आर्म्स डीलर को अरेस्ट करने का यह पहला मामला दर्ज किया गया. इसके बाद आरोपी को विधाननगर अदालत में पेश करने पर उसे 14 दिनों के लिए एसटीएफ हिरासत में भेजने का निर्देश दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है