ममता लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग कार्यालय पहुंचीं, रखी लंदन और कोलकाता के बीच सीधी विमान सेवा शुरू करने की मांग
संवाददाता, कोलकातामुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को लंदन दौरे के दौरान भारतीय उच्चायोग के कार्यालय में आयोजित बैठक में कहा कि लंदन से कोलकाता तक सीधी उड़ान सेवा शुरू की जानी चाहिए. मुख्यमंत्री कहा कि बंगाल लंदन से ज्यादा दूर नहीं है. कोलकाता से यहां सीधी उड़ान होने पर आठ घंटे में यहां पहुंचा जा सकता है, लेकिन सीधी उड़ान नहीं होने के कारण यहां पहुंचने में 18 घंटे लग गये. इसलिए हम चाहते हैं कि बंगाल से लंदन के लिए सीधी उड़ान सेवा शुरू की जाये. उन्होंने कहा कि पहले ब्रिटिश एयरवेज की यह सेवा थी.गौरतलब है कि सुश्री बनर्जी सोमवार को लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग पहुंची थीं. सोमवार शाम को उन्होंने भारतीय उच्चायोग में लंदन में भारत के राजदूत से शिष्टाचार भेंट की. इस चर्चा के दौरान उन्होंने बंगाल के गौरवशाली इतिहास पर भी प्रकाश डाला. साथ ही उन्होंने दावा किया कि बंगाल रोजगार के लिए सबसे अच्छी जगह है. यह राज्य लघु उद्योगों से लेकर सूचना प्रौद्योगिकी तक हर क्षेत्र में आगे है.
उल्लेखनीय है कि बंगाल की मुख्यमंत्री ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के निमंत्रण पर छह दिवसीय लंदन यात्रा पर गयी हैं. राज्य में औद्योगिक निवेश पर चर्चाओं से लेकर विश्वविद्यालयों में भाषण देने तक, मुख्यमंत्री के दौरे पर कई कार्यक्रम आयोजित किये गये हैं. भारतीय उच्चायोग में उन्हें आमंत्रित किया गया था, जहां उनका स्वागत लंदन स्थित भारतीय उच्चायुक्त विक्रम दोरईस्वामी ने किया. इसके बाद ममता बनर्जी ने उच्चायोग के अंदरूनी हिस्से का दौरा किया और उसके बाद बैठक की. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने बंगाल की सफलता की कहानी पर प्रकाश डाला.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

