नंदीग्राम में शिक्षक सम्मान समारोह में विपक्ष के नेता का हमला
प्रतिनिधि, हल्दियाराज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और भाजपा के वरिष्ठ नेता शुभेंदु अधिकारी ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नीत तृणमूल सरकार पर तीखा प्रहार किया. शिक्षक दिवस के अवसर पर नंदीग्राम-1 पंचायत समिति की ओर से आयोजित बीएमटी हाई स्कूल ऑडिटोरियम में शिक्षक सम्मान समारोह में शामिल हुए अधिकारी ने कहा, “पश्चिम बंगाल में जो सरकार है, वह देश विरोधी सरकार है.” उन्होंने आगे कहा कि दल अलग हो सकते हैं, धर्म अलग हो सकते हैं, लेकिन देश की रक्षा करने वाले सैनिकों के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जा सकती. कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने मुंबई में मानव बम से हमले की धमकी का जिक्र करते हुए कहा कि महाराष्ट्र सरकार इस पर अवश्य कार्रवाई करेगी. उन्होंने आरोप लगाया कि पाकिस्तान से साजिश रची जाती है और हमारे देश के कुछ लोग मददगार बनते हैं. ऐसे लोगों को कानून के शिकंजे में लाना होगा. इस समारोह में वरिष्ठ शिक्षकों को सम्मानित किया गया और मेधावी छात्रों को पुरस्कृत किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

